जोधपुर। शिव के नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने आज एम्स जोधपुर में भर्ती पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनसे आशीर्वाद लिया।दरअसल शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी इन दिनों अपनी जीत के बाद अपने वरिष्ठजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद ले रहे है। एक दिन पहले उन्होंने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति सहित अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया था। उन्होंने शिक्षकों व कर्मचारियों को मिठाई भी खिलाई थी। इसके बाद एमडीएम हॉस्पिटल पहुंचकर अपने विधानसभा क्षेत्र के एडमिट मरीजों से भी मिलकर उनका हालचाल जाना। इसी कड़ी में आज एम्स में भर्ती पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ युवा छात्रनेता भी मौजूद रहे।