जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज प्रकोष्ठ की ओर से 17 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे गड्डी सिवांची गेट में श्री परशुराम रत्न सीजन 3 में महिला अधिवक्ता सम्मान समारोह व न्यायपालिका में महिला अधिवक्ताओं की भूमिक विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजीव व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम के बैनर का विमोचन अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चैनसिंह महेचा द्वारा किया गया। विमोचन कार्यक्रम में एडवोकेट जीयाराम विश्नोई, एडवोकेट महेश जोशी, लक्की, अंकित पुरोहित, घनश्याम सारस्वत, अविनाश मुथा, सुनील ओझा, मोहित साद आदि उपस्थित रहे।