जोधपुर। सरगरा समाज युवा जागृति रोहट पट्टा की बैठक महंत अर्जुनदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित की गई। बैठक के दौरान समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने में युवाओं की भागीदारी, बालिका शिक्षा को बढ़ावा, समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने, नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने, सामाजिक समारोहों में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने सहित एकजुट होकर समाज के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया गया।बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर रमेश सरगरा, उपाध्यक्ष पद पर ओमाराम, कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश चौहान, सह कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मणराम, सचिव पद पर श्रवण कुमार, महासचिव पद पर किशनलाल, कार्यकारिणी सदस्यों में ओमाराम, सुरेश, गोविन्दराम, लुम्बाराम, भागीरथ, भल्लाराम, नेमाराम, दिनेश, रमेश, श्रवण, कूकाराम, महेंद्र, राजाराम, रमेश, महेंद्र, बाबूराम सोनाई, संरक्षक में प्रतापराम, कानाराम, मोहनराम, पोलाराम, नारायणराम, शिवाराम, सोहनराम, इंद्रराम, दुर्गाराम, ढोकलराम, जैताराम, दुर्गाराम, मोहनलाल, दुर्गाराम, भंवरराम, शिवाराम, कानाराम, छेलाराम, बाबूराम, ढलाराम, कानाराम को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पदाधिकारियों व सदस्यों ने समाज विकास में हर संभव प्रयास का संकल्प लिया।