0.4 C
New York
Thursday, December 26, 2024

अर्श भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर शुरू

जोधपुर। आयुर्वेद विभाग जोधपुर द्वारा पीपाड़ शहर स्थित माहेश्वरी समाज भवन में दस दिवसीय निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का शुक्रवार को शुरू हुआ।आयुर्वेद विभाग जोधपुर के उपनिदेशक डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि विकास अधिकारी मंशाराम, सहायक निदेशक अशोक कुमार मित्तल, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र परिहार, भामाशाह कैलाश जाजू, समाजसेवी सोहनलाल सांखला आदि ने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि शिविर में मस्सा, फिस्टुला और फिशर जैसे रोगों का आयुर्वेद की विशेष पद्धति क्षारसूत्र से ऑपरेशन कर चिकित्सा की जाएगी। साथ ही पुराने जोड़ों के दर्द आदि के लिए पंचकर्म चिकित्सा व शिविर में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को इम्युनिटी बूस्टर के रूप में स्वर्णप्राशन करवाया जाएगा।शिविर प्रभारी डॉ. गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि शिविर में पुराने रोग जैसे दमा, खांसी, जोड़ों का दर्द, एसिडिटी, भूख नहीं लगना, कब्जी आदि के लिए प्रतिदिन आउटडोर में निशुल्क परामर्श और औषधियां दी जाएगी। ऑपरेशन के लिए भर्ती रोगियों को राज्य सरकार की ओर से भोजन, औषधीयां व ठहरने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। शिविर में भामाशाह कैलाश जाजू परिवार द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। शिविर के उद्घाटन समारोह में डॉ. प्रेमसुख, डॉ. आशा देवी प्रशाद सिंह , डॉ. सरोज चौधरी, मदन सिंह राजपुरोहित, किशन शर्मा, भंवरसिंह चारण, भीखाराम, रामसिंह सारण, सुनील गौड़, महेन्द्र सिंह डूडी, दिनेश गोयल, ओमप्रकाश सागर, मालाराम, राजेन्द्र, डिम्पल चौधरी, भरत दाधीच, सन्नू रामनिवास डूडी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles