जोधपुर। उम्मेद अस्पताल के सभागार में निरंतर चिकित्सा शिक्षा के अंतर्गत निश्चेतना विभाग द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भटिण्डा की प्रोफेसर एवं निश्चेतना विभागाध्यक्षग डॉ. अंजू ग्रेवाल ने प्रसव उपरांत अत्यधिक रक्त स्त्राव के कारण, जटिलताएं एवं प्रबन्धन पर चर्चा की। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग की प्रोफेसर डॉ. नीलम मीण ने प्रसूति के दौरान गंभीर गुर्दा रोग के कारण व इलाज पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के दौरान उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अफजल हकीम, निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता जनवेता, महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी, डॉ. यूडी शर्मा, डॉ. राकेश कर्नावट, डॉ. गीता सिंगारिया आदि उपस्थित रहे एवं चर्चा में भाग लिया।