जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में 75 वर्ष बाद प्रथम कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जोधपुर की कम्पनी सेक्रेट्री फर्म बक्षी कॉरपोरेट एवं नीलम भण्डारी एण्ड एसोसिएट्स द्वारा विधि संकाय के विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें 25 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसमें चयनित अभ्यर्थियों की सूची शीघ्र जारी की जाएगी।विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील आसोपा ने बताया कि यह प्लेसमेंट प्रक्रिया भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान जोधपुर शाखा एवं विधि संकाय के संयुक्त प्रयासों से सम्भव हुई। संस्थान के अध्यक्ष सीएस पुरूषोत्तम व्यास एवं गोविन्द तिंवारी ने कैम्पस प्लेसमेंट से पूर्व कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में सीएस व्यास ने अभ्यर्थियों एवं विधि संकाय के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए बायो-डाटा तैयार करना, साक्षात्कार के दौरान ध्यान रखे जाने वाली सावधानियां इत्यादि के बारे में बताया। कार्यशाला में संकाय के सहायक आचार्य डॉ. विनोद कुमार मीना ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए बताया कि यह विधि संकाय के लिए एक स्वर्णिम अवसर है, जब प्रथम बार विधि विद्यार्थी संकाय के द्वारा प्लेसमेंट प्राप्त करेगें। विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील आसोपा ने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि कुलपति के दिशा निर्देशन में जनवरी-मार्च के मध्य ऐसे साक्षात्कार और भी आयोजित करवाए जाएंगे जिसके लिए विद्यार्थी अपने आप को तैयार करें। इस दौरान विधि संकाय के प्रो. चंदन बाला, डॉ. विनोद कुमार बागोरिया, डॉ. शीतल प्रसाद मीना, डॉ. दलपत सिंह, डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार मुसा, डॉ. कुचेटाराम एवं अतिथि शिक्षक डॉ. अनवर खान उपस्थित रहें।