-0.9 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

जोधपुर मंडल के 36 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का लेवल होगा हाईरेलवे स्टेशन पर यात्रियों को चढऩे और उतरने में नही होगी परेशानी

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के 36 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म को रेल लेवल से हाईलेवल में बदलने का कार्य स्वीकृत किया गया है, जिसमें मंडल के 22 स्टेशनों पर कार्य शुरू हो गया है तथा तिलवाड़ा स्टेशन पर कार्य पूरा कर लिया गया है और शेष स्टेशनों पर भी शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा।मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए यात्री प्लेटफॉर्म को निम्न लेवल से उच्च लेवल में बदलने का कार्य किया जाएगा जिसमें जोधपुर मंडल के 36 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। इसके बाद अगले चरण के लिए अन्य स्टेशनों को चिन्हित करने का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि इन छोटे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म का लेवल नीचा होने के कारण अक्सर लोगों को ट्रेन में चढऩे में असुविधा होती है और ऐसे में उनके गिरकर चोटिल होने का खतरा रहता है। कम ऊंचाई वाले प्लेटफॉर्म पर रेलयात्रा के दौरान दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को उतरने चढऩे में परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्लेटफॉर्म अपग्रेड होने के बाद यात्रियों को ट्रेन चढऩे उतरने सुविधा रहेगी।इस स्टेशनों पर होगा कार्यगच्छीपुरा, बोरावड, कुचामन सिटी, तिलवाड़ा, रोहट, परबतसर, खजवाना, परलू, शैतान सिंह नगर, भाचभर, बालसमंद, भीमरलाई, बनिया सांडा धोरा, कवास, जनियाना, जसाई, जेठा चाँदन, मारवाड़ बिठडी, श्री बालाजी, हरलाया, मुनाबाव, बदवासी, गडरा रोड़, उदारामसर, गुढ़ा, गोविंदी मारवाड़, मारवाड़ छापरी, सालावास, श्री भादरिया लाठी, गोल, दुंदाड़ा, नया खारडिया, तालछापर, पीपाड़ रोड, गागरिया और रामसर स्टेशनों पर होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles