जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर रेल मंडल के कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर पांच करोड़ रूपए की लागत से सब-वे अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। सब-वे निर्माण का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है तथा निर्माण कार्य माह अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अंडरपास बनने के बाद यात्री रेल यात्रा के दौरान एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आसानी से आ-जा सकेंगे। अंडरपास रेलवे की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें रेल यात्रा के लिए वृद्धजनों, दिव्यांगों, महिला, बच्चो व रेल यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने व जाने में सुविधा रहेगी।मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह अंडरपास सब-वे जोधपुर मंडल का पहला सब-वे अंडरपास है जो स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्मों व रेल लाइनों को जोड़ेगा। इस स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब रेल यात्री आसानी से दोनों प्लेटफार्म पर आ-जा सकेंगे।उल्लेखनीय है कि डीआरएम एवं उच्च अधिकारियों के कुचामन सिटी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यात्रियों की समस्याओं के बारे में अवगत किया गया था उक्त समस्या का निवारण करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से सब-वे बनाने का कार्य तय किया गया है। बता दे कि मंडल के 253 रूट किमी. रेल दोहरीकरण में कुचामन से फुलेरा 50 किमी का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है जिसे अलग-अलग फेज में पूरा किया जा रहा है।