-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

पाली प्रेस क्लब की बैठक में शेखर राठौड़ सर्वसम्मिति से चुने गये अध्यक्ष

पाली प्रेस क्लब की बैठक बुधवार को किसान केसरी गार्डन, इंद्रा कॉलोनी में क्लब के पूर्व अध्यक्ष कन्नूजी भीलवाडा अध्यक्षता में आयोजित की गई । जहां शहर में कार्यरत पत्रकारों के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये विचार विमर्श किया गया । इस दौरान पत्रकारों ने अपने सुझाव भी साझा किये। बैठक के दौरान सर्वसम्मिति से नई कार्यकारिणी का गठन कर चन्द्रशेखर राठौड़ को अध्यक्ष, श्याम चौधरी को महासचिव, पन्नालाल चौहान – कोषाघ्यक्ष, विवेक वर्मा – उपाध्यक्ष, राकेश लिम्बा – उपाध्यक्ष, उदयवीर राजपुरोहित – उपाध्यक्ष, संदीप राठौड – उपाध्यक्ष, मनीष राठौड – उपाध्यक्ष, कार्यालय सचिव – जय थावानी, प्रवक्ता – राजीव अग्रवाल के साथ कन्नुजी भीलवाड़ा, राजेन्द्रसिंह देणोक, अरूणजी जोशी, सुभाष त्रिवेदी अमृत जी कुमावत , विरेन्द्र उदेश, मनोज शर्मा, सुभाष रोहिषवाल को संरक्षक मंडल बनाकर संगठन की कमान सौपी गई । राठौड़ के अध्यक्ष बनने पर किसान केसरी के मालिक भंवर चौधरी के द्वारा माला पहनाकर प्रेस क्लब के भविष्य की शुभकामना दी। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारीयों का पत्रकार सदस्यों के द्वारा बधाई दी गई। इस दौरान पत्रकारों के हितो के लिये सलाहकार समिति का भी गठन किया गया। जिसमें क्लब पदाधिकारीयों के साथ राजेन्द्रसिंह देणोक, विरेन्द्र उदेश, धमेन्द्र त्रिवेदी सहित सुभाष त्रिवेदी को अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया। जिस पर सभी पत्रकारों ने सहमति जताई ओर सभी को साथ रहकर संगठन के हित में कार्य करने का संकल्प भी लिया । अध्यक्ष बनाये जाने पर राठौड़ ने सभी का आभार जताते हुये कहा कि मैंने पहले भी संगठन की मजबूती व पत्रकार के हितों के लिए तन मन से कार्य किया है और आगे भी आप सभी के सहयोग से करता रहूंगा। और सरकार के द्वारा पत्रकारों के लिए जो भी लाभकारी योजना रहेगी उसे धरातल पर लाने की प्रयासरत रहूंगा। इस दौरान भारत भूषण जोशी, ओम वैष्णव, सिकन्दर खान, मुकेश राजा, सुरेश हेमनानी, हिरालाल व्यास, हस्तपाल सिंह, दिनेश चौहान, मुकेश सोनी, ओम टेलर, गौरव शर्मा, यासीन अली, गोपाल भाटी, दिलीप द्विवेदी, विनीत चौधरी, जितेश चौहान, जयेश दवे सहित स्थानीय पत्रकार मौजूद रहें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles