नारी निकेतन में आवासीन बेटी इंदु के विवाह में बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी ओर उनकी पूरी टीम ने बहुत सारा प्यार के साथ बेटी इंदु को 51 हज़ार की एफ डी के साथ ढेर सारे 21 उपहार दिये अध्य्क्ष स्नेहा भण्डारी ने बताया कि हमारी संस्थान का टाइटल ही बेटी एक मुस्कान से शुरु होता है और नई सोच के साथ आगे बढ़ता है तो इंदु बिटिया के लिए हमारी सोच यही थी कि इसको आशीर्वाद के तौर पर हम इसके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करे और वही हमने किया ओर इंदु की आवाज़ भी इतनी सुरीली है कि उसे म्यूजिक सिस्टम भी भेंट किया ताकि वह ससुराल में अपनी गायिकी से सबका दिल जीत सके वही स्नेहा जी ने नारी निकेतन की अधीक्षक रेखा जी शेखावत,भारती जी शर्मा, अनिल जी व्यास ,सुनीता जी का आभार प्रकट किया कि उन्हें यह अवसर प्रदान किया और कहा कि हमारी संस्थान में उपस्थित अभिलेश वडेरा, उषा वडेरा,शानू,श्यामा पुरोहित,सूरज पारिख,मंजू सिंह,हेमलता जी,विनय दाधीच,दीपमा गुप्ता,सुखबीरकौर, नीतू फोफलिया ओर अन्य सदस्यों का पूरा सहयोग रहा और जरूरत पड़ने पर हम हर उस बेटी के लिए खड़े है जिनके चेहरे पर मुस्कान हम ला सके।