जोधपुर। रोटेरी क्लब ऑफ जोधपुर ब्लू सिटी और रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी स्कूल पाबूपुरा में शुक्रवार को विद्यालय के लिए काफ़ी सामग्री भेंट की गई। जिसमें कम्प्यूटर व प्रिंटर सहित कंप्यूटर टेबल-चेयर, साउंड सिस्टम, दो तरह की चार अलमारियां, 15 व्हाइट, ग्रीन, सॉफ्ट बोर्ड्स और छात्रों हेतु लकड़ी की चालीस टेबल और बेंचेस शामिल है।विद्यालय द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी रोटेरियन का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका रेणु वर्मा द्वारा रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर ब्लू सिटी के पास्ट प्रेसिडेंट अंकुर अग्रवाल और रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर के अभिनव परिहार को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में भामाशाहों में पास्ट प्रेसिडेंट अंकुर अग्रवाल, जतिन धूत, प्रेसिडेंट हर्ष अग्रवाल, अमित गर्ग और रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर के प्रेसिडेंट अशोक राठी, पास्ट प्रेसिडेंट अजीत राज, जितेंद्र जैन और अनिल भंडारी सभी रोटेरियंस शामिल थे। रा.उ.मा.वि. पाबूपुरा के प्रधानाचार्य प्रहलाद गोयल सहित एसएमसी एसडीएमसी के सदस्य, पंचायत समिति पाबूपुरा के सदस्य भी मौदूज थे। विद्यालय स्टाफ और छात्रों की तरफ से एमजीजीएस पाबूपुरा की प्रधानाचार्या दीपा गहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। भामाशाहों को अनुदान हेतु विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका रेणु वर्मा द्वारा प्रेरित किया गया।