जोधपुर। भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कचहरी परिसर स्थित श्री विश्वकर्मा चेंबर के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है जिसके चलते वरिष्ठ अधिवक्ता और चैंबर के संयोजक भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं को केसरिया दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।इस कार्यक्रम में रामचंद्र शर्मा, स्वानंद जसमतिया, श्याम सिंह गडेरी, वासुदेव दाधीच, दुर्गेश शर्मा, रामसुख शर्मा, तेजाराम प्रजापत, रामदेव जांगिड़, प्रकाश जांगिड़, ओमप्रकाश सोनी, प्रेमसिंह पंवार, मोहम्मद महफूज, मोहम्मद यासीन, अरविंद कच्छवा, जतन सिंह, खींवराज फौजी, डॉ. कमल जांगिड़, नरेश दम्मीवाल, ईश्वर जांगिड़, गोविंद सिंह, सुरेंद्र नारायण तिवारी, मोहम्मद यासीन, गुरु सिंह सहित सैकड़ो अधिवक्ताओं ने भाग लिया। चेंबर के संयोजक भारत भूषण शर्मा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण भारतवर्ष में भगवा लहर है और विकास की गति तीव्र गति से चल रही है। भारत देश-दुनिया में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर आर्थिक नेतृत्व करने वालों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला और विश्व में सर्वोच्च एवं प्रथम स्थान पर रहेगा।