जोधपुर। प्रदेश के असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा एवं शिकायतों के निवारण के लिए गठित संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में आज उनके कक्ष में आयोजित की गई।महिला अधिकारिता विभाग जोधपुर के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि बैठक में संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए। साथ ही उनकी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए भी कहा। बैठक में कई संबंधित विभागों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स (डीटीएफ), वन स्टॉप सेण्टर प्रबन्धन समिति एवं जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की तृतीय त्रैमासिक बैठक 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित होगी।