जोधपुर। नई दिल्ली में आयोजित 68वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2023 में उत्तर पश्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्य के लिए सुरक्षा और सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड (उत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से) प्रदान की गई। यह शील्ड उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ को रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदान की। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 रेलकर्मियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्पूर्ण कार्यकुशलता हेतु गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड उत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से प्रदान की गई जिसे महाप्रबंधक अमिताभ व अपर महाप्रबंधक गौतम अरोरा ने ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि सम्पर्ण कार्यकुशलता के लिए प्रदान की जाने वाली गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड उत्तर पश्चिम रेलवे को पहली बार मिल रही है। राष्ट्रीय समारोह के अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के 7 रेलकर्मियों ट्रैक मैन्टेनर सुनील कुमार, फीटर मन्नुलाल मीना, टेक्नीशियन सुरेश चंद जांगिड़, उप मुख्य बिजली इंजीनियर स्वाति जैन, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ललित कुमार तथा उप मुख्य इंजीनियर प्रमोद कुमार भाखल को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया।