-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

एसके जोधपुर मैराथन कल, मैराथन किट का वितरणटी शर्ट का विमोचन, जिम्मी शेरगिल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

जोधपुर। सूर्यनगरी को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए 17 दिसंबर को एसके जोधपुर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में जोधपुरवासी भाग लेंगे और 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की दौड़ का हिस्सा बनेंगे। इस मैराथन को फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके लिए आज वे जोधपुर पहुंच गए है।आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि आईआईइएमआर इंस्टीटयूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट द्वारा एसके फाइनेंस के साथ इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। एसके जोधपुर मैराथन में कुल चार श्रेणियों में बड़ी तादाद में लोग जोधपुर को सबसे स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ बनाने के लिए दौडेंगे। मिश्रा ने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आज रोटरी भवन रेजिडेंसी रोड में मैराथन किट का वितरण किया गया। वहीं मैराथन के टी शर्ट को आयोजन समिति और एडीसीपी भोपाल सिंह, एसीपी नरेन्द्र दायमा, एसके फाइनेंस के मार्केटिंग हेड अंशुल जैन, जादूगर आंचल और आयोजक मुकेश मिश्रा ने विमोचन किया।उन्होंने बताया कि रविवार को एसके जोधपुर मैराथन में सभी दौड़ की शुरुआत एमबीएम विश्वविद्यालय के ग्राउंड से होगी। सभी फिनिशर्स को रन समाप्ति के बाद मैडल दिए जाएंगे और टॉप विनर्स को इनामी राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एसके जोधपुर मैराथन में नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस 21 किमी, जोधपुर के पहले आयरनमैन संदीप टाक 21 किमी, मोहनसिंह एण्ड व्हीलचेयर ग्रुप के 45 प्रतिभागी 3 किमी, गोपेश शर्मा 21 किमी, जयपुर मैराथन की रनर रह चुकी पूजा कुमारी 21 किमी, एसीपी नरेन्द्र दायमा 3 किमी तथा जादूगर आंचल तीन किमी दौड़ में शामिल होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles