जोधपुर। शाही शादियों की बात सामने आती है तो राजस्थान के जोधपुर शहर से बेहतर जगह कहीं नहीं मिल सकती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से मैरिज इन इंडिया की मुहिम चलाई है तब से लगातार विदेश में रहने वाले एनआरआई अब अपने देश में ही लौटकर अपनी शादियों को भव्य रूप में यादगार बना रहे है। जोधपुर में एक बार फिर से उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ देसी बाबू और इंग्लिश मेम की शाही शादी को यादगार बनाने जा रहा है।प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम से प्रेरित होकर सालो पहले बिहार में जन्में एनआरआई सिद्धार्थ सिन्हा अपने ही देश में आकर अपने विवाह को यादगार बनाना चाहते है। सिद्धार्थ यूक्रेनीयन अमरीकन ओक्साना से हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने जा रहे है। दोनों का विवाह उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित होगा। उम्मेद भवन पैलेस में इस शाही शादी के लिए कई बड़ी विदेशी हस्तियां भी पहुचं रही है। पहली बार राजस्थान जोधपुर में हो रही इस शाही शादी में शरीक होने के लिए विदेशी पावणा देशी धरती पर आ रहे है। सिद्धार्थ सिन्हा का अमेरिका में एनर्जी का बिजनेस है और वो कई सालों पहले भारत से अमेरिका में जाकर बस गए थे। तब से लेकर आज तक सिद्धार्थ ने ना केवल अपना बिजनेस बड़ा किया बल्कि एक कामयाब एनआरआई बनकर विदेश में भी अपने देश का नाम ऊंचा किया। विदेश में रहने के दौरान ही उनको ओक्साना से प्रेम हो गया लेकिन विदेश में रहने के बावजूद अपनी संस्कृति और संस्कार नही भूले। जब उनको पत्ता चला कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने मैरिज इन इंडिया की मुहिम चलाई है तो उन्होंने भी अपनी मैरिज को इंडिया में यादगार बनाने का निश्चय किया। मैरिज को शाही अंदाज देने के लिए जोधपुर शहर से बड़ा कोई शहर नही हो सकता है क्योकि यहां का उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ देश ही नही बल्कि विदेशों में अपनी अलग पहचान रखता है। ऐसे में सिद्धार्थ ने अपनी मैरिज के लिए जोधपुर को चुना।