जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय आईएपीएसएम राजकॉन कॉन्फ्रेंस 2023 आज शुरू हुई। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में किया जा रहा है।दो दिवसीय आईएपीएसएम राजकॉन कॉन्फ्रेंस 2023 का उद्घाटन नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेन्टर के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर मेजर जनरल डॉ. अतुल कोतवाल, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दिलीप कच्छवाह व राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान सहित करीब एक दर्जन अन्य प्रदेशों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए है।