जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रज्ञा निकेतन छात्रावास में आज दिव्यांगजनों से संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। इस कार्यशाला में विभिन्न सत्रों में दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं, उनकी समस्याएं, समाधान, सुझाव आदि पर मंथन किया जा रहा है।प्रज्ञा निकेतन छात्रावास में आज सुबह दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि न्यायाधिपति गोविन्द माथुर थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव ने की। उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांगजनों के समक्ष आ रही समस्याओं व चुनौतियों पर चर्चा की गई। रविवार को सुबह तकनीकी सत्रों के बाद दोपहर में प्रज्ञा निकेतन छात्रावास के पूर्व छात्रों का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।