जोधपुर। घोड़ों का चौक स्थित श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में शनिवार को आकर्षक श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई।मन्दिर के पुजारी बंजरग लाल रांकावत ने बताया कि सुबह बालाजी को चोला चढ़ाया गया व 108 पान की मालाओं के साथ बालाजी की 51 गोठो की ज्योत से आरती की। इस अवसर पर काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।