-10.5 C
New York
Monday, December 23, 2024

बोधि इंटरनेशनल में दसवीं वार्षिक एथलेटिक मीट सम्पन्न

जोधपुर। बोधि इंटरनेशनल स्कूल की आज दसवीं वार्षिक एथलेटिक मीट हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।कार्यक्रम का प्रारम्भ स्कूल के अगस्त्य, आर्यभट्ट, चाणक्य और द्रोण सदनों के ध्वजधारकों द्वारा बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन करते हुए मुख्य अतिथि एयर कमांडर जेपीएस बैन को परेड की सलामी दी गई। मुख्य अतिथि एवं चेयरमैन नरेश बोथरा ने मशाल प्रज्वलन के साथ स्पोर्ट्स मीट के शुभारम्भ की घोषणा की। सभी विद्यार्थियों ने खेल को खेल की भावना के साथ खेलने की शपथ ली। विशिष्ट अतिथि सुपर सॉनिक जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलेट स्कॉड्रन लीडर अवनि चतुर्वेदी एवं विंग कमांडर निशा सांगा ने परेड प्रतियोगिता की निर्णायिकाएं होने की भूमिका निभाई। कक्षा 5 व 6 तक के विद्यार्थियों ने एरोबिक्स एवं हूला-हूप का जोशीला प्रदर्शन कर कार्यक्रम का शानदार आगाज़ किया। इसके पश्चात कक्षा 7 से 9 के विद्यार्थियों ने योगा के विविध आसनों का प्रदर्शन किया। इस मीट में विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन कक्षावार किया गया। सीडलिंग, बड्स और ब्लॉसम के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हर्डल रेस, बलून रेस, हूला-हूप, सेक रेस, बीन बैग रेस इत्यादि में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कक्षा 1 व 2 के लिए 40 मीटर, कक्षा 3 के लिए 60 मीटर एवं कक्षा 4 व 5 के लिए 180 मीटर की दौड़ एवं रीले रेस प्रतियोगिताएं रखी गई। वहीं कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षावार एवं सदनवार 40, 60, 180 और 360 मीटर दौड़ एवं रीले रेस का आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय के चेयरमैन नरेश बोथरा एवं निदेशक मण्डल से नीतू बोथरा, नमित भण्डारी एवं शैली बोथरा ने सभी विजेताओं का उत्साहवद्र्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं आए हुए सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles