-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज

जोधपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लगभग एक हजार लाभार्थियों ने भी भाग लिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में मोबाइल वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और वंचितों को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, नवनिर्वाचित विधायक अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी, भैराराम सियोल, जोगाराम पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूकता पैदा करना, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत के माध्यम से व्यक्तिगत कहानियां एवं अनुभव साझा करना तथा यात्रा के दौरान सुनिश्चित विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का नामांकन किया जाना है। जिले में मोबाइल वैन के माध्यम से पंचायत मुख्यालयों को कवर किया जाएगा। यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में नियोजित गतिविधियां, जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मोबाइल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश, योजनाओं पर वीडियो, थीम गीत, मुद्रण सामग्री में ब्रोशर, योजनाओं पर पॉकेट बुकलेट, स्टैंडीज किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के लिए प्रमुख योजनाएं विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले में शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टेण्ड अप इंडिया, आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजीटल भुगतान प्रणाली, खेलो इंडिया, उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना सहित योजनाओं को शामिल किया गया है।वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिए आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान केडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, सूक्ष्म उर्वरक संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles