जोधपुर। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इंडिया पैरा पॉवर लिफ्टिंग गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जोधपुर के मिलन कुमार श्रीवास्तव राजस्थान से पुरुष वर्ग में प्रतिनिधित्व करते हुए 107 किलो भार वर्ग में 150 किलोग्राम उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया। मिलन राजस्थान से पुरूष वर्ग में एक ही प्रतिनिधि थे। इस उपलब्धि पर मिलन कुमार श्रीवास्तव का 17 दिसंबर को जोधपुर पहुंचने पर मंछापूर्ण बालाजी मंदिर 23 सेक्टर से घर तक जुलूस के रूप में ले जाया जाएगा। कायस्थ कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष मिलन श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर समिति अध्यक्ष डॉ पीयूष सक्सेना और सचिव अजय अस्थाना एवं समस्त कार्यकारिणी ने उन्हें बधाई दी है।