जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक मंगलवार को जेडीए आयुक्त देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में करीब आधा दर्जन प्रमुख मुद्दों पर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई। बैठक में जेडीए की ओर से करवाए जाने वाले सर्वे के साथ ही आरटीओ आरओबी और टेंट से संबंधित किए जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में जेडीए के कई अधिकारी उपस्थित रहे।