जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर दस स्थित अचलेश्वर हरा भरा महादेव मंदिर में भागवत पुराण कथा का आयोजन चल रहा है।श्रीकृष्ण मुरारी प्रेम परिवार की ओर से आयोज्य भागवत कथा में वाचक कृष्णमुरारी महाराज द्वारा वामन अवतार, राम जन्म और कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने नाना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर ठाकुरजी को भजनों से मनुहार की और रुकमणी विवाह मनाया। कथा का समय दोपहर सवा एक बजे से शाम सवा पांच बजे तकहै। पूर्ण आरती 20 दिसंबर को की जाएगी।