जोधपुर। सूर्यनगरी के दीपीज के मालिक और जेडी इंस्टीट्यूट जोधपुर के डायरेक्टर फैशन डिजाइनर अभिषेक त्रिवेदी ने आयोजित दो दिवसीय इंडिया फैशन वीक लंदन में अपने कपड़ों का कलेक्शन रैंप पर उतारकर खानपान के बाद सूर्यनगरी को फैशन के क्षेत्र में भी विदेशों में फैमस किया।इस आयोजन में अभिषेक त्रिवेदी के अलावा 5 और डिज़ाइनर्स ने रैंप पे कलेक्शन उतारा जिसमें बड़े नाम में उर्वशी कौर भी शामिल थी। फैशन शो के दौरान अभिषेक त्रिवेदी को ग्लोबल फैशन डिजाइन अवार्ड्स के अंतर्गत पिनेकल ऑफ बेस्पोक एलिगेंस के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान दीपीज ने अपने फैशन और क्वालिटी का रिटेलर और होलसेलर के सामने प्रदर्शनी भी किया। इस दो दिवसीय प्रर्दशन में लंदन के डिजाइनर, इवेंट प्लानर, मैरिज पैलेस, फोटोग्राफर आदि 150 लोगो ने अपनी स्टॉल लगाई। इस शो का मुख्य उद्देश्य लंदन में इंडियंस को शादी से रिलेटेड हर चीज़ एक छत के नीचे उपलब्ध करवाना था। विदेश यात्रा से हाल ही में जोधपुर लौटे अभिषेक ने बताया कि ये उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला कलेक्शन था और इसको प्रेजेंट करने के लिए डायरेक्ट कस्टमर से ज्यादा वहां के रेडिमेड स्टोर के साथ सहयोग करना था जहां वो अपना कलेक्शन रख सके। अपनी विशेष टेलरिग और फैशन के समावेश के चलते इसमें सफ़लता भी हासिल हुई, और जल्दी ही दीपीज के कपडे लंदन में स्थायी रूप से वहा रहने वाले राजस्थान प्रदेश और देश के अन्य प्रदेश के प्रवासियों को उपलब्ध होगे।