विधानसभा बाड़मेर से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक श्रीमती प्रियका चौधरी का पाल बाइपास चौराहें पर भव्य स्वागत किया गया पाल पंचायत समिति सदस्य श्रवण सारण राम सारण ने प्रियंका जी चौधरी को इस ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार पाल गाँव पधारने पर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया व सम्बोधित करते हुए प्रियंका जी को वर्तमान की झांसी की रानी की संज्ञा देते कहा की की वर्तमान की दल गत राजनीति से हट कर निडर व साहसी बनकर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़कर बाड़मेर की 36 की जनता के आशीर्वाद से विजय प्राप्त की जो महिलाओं व युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने ।इस मौके पर पाल सरपंच भल्लाराम सारण श्रवण राम सारण पंचायत समिति सदस्य पाल मनोहर चौधरी पाल सूठाराम बड़ेटा वीरेंद्र जी डाउकिया हरदेवजी देवासी गंगादास जी वैष्णव बाबू जी देवासी कमलेश सेन गणपत सारण शिव सारण खियाराम सारण अणदाराम सारण जगदीश सारण प्रदीप चौधरी डॉ राजेंद्र सिंघवी राजू देवासी दीपाराम जुनावा सहित सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा शानदार स्वागत किया गया