कुलपति महोदय प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19 दिसम्बर को गोदग्राम भटिण्डा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामर की ढाणी में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से आयुर्वेद एवं होम्योपैथी की संयुक्त टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जोगेन्दर राव (आयुर्वेद) , एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र प्रताप राव (होम्योपैथी) ने आमवात, संधिवात, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, प्रतिशाय, कास, श्वास, बाल रोग एवं स्त्री रोग जैसे – श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, कष्टार्तव आदि के 141 रोगियों की जाँच कर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधियाँ उपलब्ध कराई। साथ ही ग्रामवासियों को मौसमी बीमारियों से आवागत करा सम्बन्धित चिकित्सकीय जानकारी दी गयी। शिविर संचालन में पीजी अध्येता डॉ. फरूक तथा डॉ. शिखा, कंपाउंडर राहुल भाटी, नूर इस्लाम, परिचारक बीरबल एवं एम्बुलेंस परिचालक खींयाराम ने सहयोग किया|