जोधपुर। स्वामी विवेकानन्द स्टूडेन्ट्स वेलफेयर चेरीटेबल ट्रस्ट एवं मां शारदामणि ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अध्यात्मयोगी नन्दकिशोर शारदा के साधना केन्द्र मणिद्वीप शास्त्रीनगर में विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत 60 छात्राओं को द्वितीय चरण में 4.57 लाख रुपए की छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रेमसुख डागा ने कहा कि मणिद्वीप से जो छात्रवृति मिल रही वह जीवन निर्माण में सहायक है एवं जो संस्कार यहां से प्राप्त हो रहे है वे बहुत अमूल्य है, वे अन्यत्र आपको कहीं नहीं मिलेगे। विशिष्ठ अतिथि रामेश्वर राठी व अभिषेक जाजू ने मणिद्वीप में चल रही सामाजिक, अध्यात्मिक गतिविधियों व कार्यों को देखकर अभिभूत हुए। ट्रस्ट की अध्यक्ष मधु आडवानी ने कहा कि आर्थिक अभावों से ग्रस्त, उद्देश्यहीन जीवन बिताती हुई ऐसी बालिकाओं में शिक्षा की अलख एवं व्यक्तित्व विकास का बीड़ा युगप्रवर्तक नन्दकिशोर शारदा ने उठाया एवं मां बसन्ती मनिहार ने इस मिशन को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में ट्रस्ट से लाभांवित बालिकाएं दुर्गा, कौशल्या, कृष्णा तनू चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालक मोनू लोहिया ने बताया कि सर्व समाज की जरूरतमंद बालिकाओं के शिक्षा हेतु यह ट्रस्ट हमेशा कार्यरत है। नवलकिशोर शारदा ने धन्यवाद उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में नरेन्द्र माहेश्वरी, बीजाराम पटेल, राहुल सोनी, मणिद्वीप अध्यात्म परिवार के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।