जोधपुर। मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी द्वारा हज यात्रियों के फॉर्म भरने का काम बड़े जोर शोर से चल रहा है। अब तक 121 हज फॉर्म भरे जा चुके हैं।मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के अध्यक्ष अल हाज सलीम चौहान व महासचिव एवं राजस्थान राज्य हज कमेटी के मेंबर हाजी अब्दुल जब्बार ने बताया कि हज हाउस में यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा मुहिया कराई गई है। हज यात्रा के फॉर्म हाईटेक कंप्यूटर लैब में भरे जा रहें है जिसका संचालन सय्यद शकील अहमद कर रहें है और उनकी टीम शोएब नवाज़ खान और अब्दुल हनान हज यात्रियों का रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने का कार्य कर रहें है। सोसायटी के सह सचिव हाजी अब्दुल कय्यूम लोधी व उपाध्यक्ष हाजी ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि हज हाउस में हज यात्रियों के मेडिकल एवं ब्लड ग्रुप जांच के लिए सीएमएचओ से डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम उपलब्ध है।