3.7 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

चिडिय़ानाथ आसण में संख्या ढाल और भंडारा महोत्सव दो सेयूपी के सीएम योगी भी आमंत्रित

जोधपुर। पालासनी गांव स्थित मारवाड़ राजगुरु मठ सिद्ध चिडिय़ानाथ आसण में ब्रह्मलीन आयस योगी कैलाशनाथ महाराज का संख्या ढाल और भंडारा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन दो जनवरी से होगा। महोत्सव में देशभर के साधु-संतों को निमंत्रण देने के साथ ही तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
आसण के 28वें गादीपति आयस योगी डॉ. गिरीवरनाथ महाराज ने बताया कि इसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी महोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है। महोत्सव में योगी रेवतीनाथ और योगी आनंदनाथ का विशेष सेवा समर्पण के रूप में मौजूद रहेंगे। दो व तीन जनवरी को होने वाले महोत्सव में विशाल भंडारा के साथ धार्मिक आयोजन होंगे। पहले दिन संख्या ढाल और भजन संध्या से शुरुआत होगी। वहीं दूसरे दिन देशभर से आए संतों के प्रवचन के साथ धर्म पर भी विचार-विमर्श करने के साथ ही महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। महोत्सव में नाथ संप्रदाय से जुड़े महंत, गुजरात, बनासकांठा, बाड़मेर, सांचौर, श्रीदशनाथ श्री नवनाथ षट दर्शन मंडल जालोर के मठाधीश और साधु-संत सम्मिलित होंगे। संख्या ढाल का अर्थ ही सामान्य भाषा में बरखी रस्म होती है। संख्या ढाल के बाद आत्मा गोलोक प्रस्थान करने के साथ ही आवागमन से मुक्ति मिल मिलती है, यह वास्तव में सनातन कामना है।
भंडारा महोत्सव में जालोर से पीर गंगानाथ महाराज, राता ढूंढा के पीर मंगलनाथ, कदरी मठ मंगलौर के राजा योगी निर्मल नाथ महाराज, थांवला से पीर मोहननाथ, जूनागढ़ मेवड़ा मठ के पीर लक्ष्मणनाथ महाराज, गुजरात जूनागढ़ से पीर योगी शेरनाथ महाराज, रमते योगेश्वररों की जमात के महंत योगी कृष्णनाथ, योगी समुद्र नाथ, जालोर मंडल अध्यक्ष महंत बाबूगिरी महाराज, बाड़मेर मंडल अध्यक्ष जगदीशपुरी महाराज, गुजरात नाथ अखाड़ा के महंत जयराम महाराज, उज्जैन से पीर रामनाथ, बीकानेर से महंत सत्यनाथ, महंत प्रतापपुरी महाराज, ब्रह्मधाम के महंत तुलसाराम, शिकारपुरा के दयाराम महाराज सहित मठाधीश शामिल होने के साथ ही धर्म के अनेक मुद्दों सहित विचार-विमर्श करेंगे। वहीं धर्म की रक्षा और पालन करने के लिए शहरवासियों को प्रेरित करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles