जोधपुर। आगामी सात जनवरी को दाधीच समाज सेवा समिति के होने वाले चुनावों को लेकर दाघीच समाज में उत्सुकता का माहौल है।प्रवक्ता प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि पवन आसोपा के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरे पैनल द्वारा आगामी 24 दिसम्बर को नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसके लिए प्रधान कार्यलय का उद्घाटन सन्त रामनिवास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण रिणवा, समाजसेवी उमाशंकर आचार्य, हंसराज ओझा आदि उपस्थित रहे। इस पैनल में अध्यक्ष पवन आसोप, उपाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी, सचिव विकास दाधीच, कोषाध्यक्ष हरीप्रसाद खारडा व सदस्य राजेंद्र शर्मा, विकास दाधीच एवं रवि कुम्भियां चुनाव लड़ रहे हैं। कार्यलय उद्घाटन समारोह में समाज के सुनील दाधीच, बंशीलाल दाधीच, रामप्रसाद दाधीच, रमेश रतावा, हेमन्त जोशी, गोपाल दाधीच, भंवरलाल कनपुरिया, लालचन्द दाधीच, घनश्याम लांबा, वासुदेव दाधीच, राजेश व्यास, मुरली सुठवाल, कमल दाधीच, अक्षय दाधीच, रामकिशोर व्यास, जुगल किशोर, श्रवण दाधीच आदि मौजूद थे।