जोधपुर। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोट्र्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पाबूपुरा में चल रहे 24वें जोधपुर पोलो सीजन 2023 में बुधवार को एयर शो आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान वायुसेना के फाइटर प्लेन व हेलीकॉप्टरों ने करतब दिखाकर पोलो मैच के दर्शन व शहरवासियों का रोमांचित किया।जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि बुधवार से पोलो मैच में राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट शुरु हुआ। इसमें आज पूल ए में 61 कैवलरी-रॉयल इनफील्ड व इण्डियन नेवी और पूल बी में जोधपुर-जयपुर व वी पोलो-चान्दना पोलो के बीच मैच खेला गया। ये मैच इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला कप के प्रदर्शन मैच के तहत खेला गया। इस दौरान पोलो ग्राउण्ड में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर शो का बेहद ही आकर्षक प्रदर्शन किया गया। वायुसेना के फाइटर प्लेन व हेलीकॉप्टरों ने यहां पर करतब दिखाकर मनोरंजन किया।