जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 12 स्थित वरुण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठ दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन 24 दिसंबर से किया जाएगा। महिला मंडल और वरुण शिक्षण संस्थान के सहयोग से होने वाले इस धार्मिक आयोजन के बैनर का विमोचन आज किया गया।24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने वाली इस कथा से पहले कथाकार कृष्णमुरारी महाराज के सान्निध्य में कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा 24 दिसंबर को सुबह सवा ग्यारह बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड बारह सेक्टर स्थित सुदर्शन पार्क से रवाना होकर कथा स्थल तक जाएगी।