- संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
शहर की सफाई एवं सीवरेज व्यवस्था और नगर निगम दक्षिण की ओर से करवा जा रहे विकास कार्य की समीक्षा को लेकर महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने सुबह शहर के मुख्य सफाई निरीक्षकों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने सभी सीएसआई को निर्देशित किया कि शहर की मुख्य सड़कों एवं सीवरेज लाइनों की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के भीतर सफाई में व्यापक बदलाव नजर आना चाहिए। मुख्य सड़कों की सफाई के बाद उन्होंने वार्डवार विशेष अभियान चला कर सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।