रक्तदान महादान को लेकर मथानिया के युवा सरपंच ओमप्रकाश सोलंकी के जन्मदिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है उसी को लेकर आज बुधवार को किया गया पोस्टर विमोचन समाजसेवी आदर्श शर्मा ने किया।
समाजसेवी शर्मा एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी है जिन्होंने थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए मुहिम चला रखी है और उनके जीवनदान को लेकर हर माह एक रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों की एक संस्थान है जिसका जिम्मा स्वयं शर्मा ने उठा रखा है। इन बच्चो को निस्वार्थ निशुल्क शर्मा रक्त उपलब्ध करवा रहे पिछले एक डेढ़ दशक ऐसे समाजसेवी के लिए क्या लिखूं। लिखूं तो अल्फाज भी कम पड़ जाए वाकई इनके जैसा कार्य कोई नही कर सकता।