जोधपुर। यूनिसेफ़ एवं फ्यूचर सोसायटी की नई पहल जेंडर सेंसिटिव राजस्थान का अगला सत्र आज जोधपुर में आयोजित किया गया। यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आरटीडीसी होटल घूमर में आयोजित हुई। इसमें प्रिंट मीडिया से लेकर टीवी और डिजिटल के विभिन्न संस्थानों में कार्य करने वाले मीडियाकर्मी शामिल हुए जिन्हें वरिष्ठ जेंडर विषय विशेषज्ञ और शिक्षाविद् नसीरुद्दीन ने ट्रेनिंग मॉड्यूल के जरिए प्रशिक्षण दिया।यूनिसेफ के संचार विशेषज्ञ अंकुश सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया के माध्यम से समाज में लैंगिक असमानता को दूर करने का प्रयास करना था। कार्यशाला में महिला अधिकारों, महिला समानता आदि पर चर्चा की गई। कार्यशाला में महिलाओं के मुद्दे समाज के सामने रखे और ये सुनिश्चित किया कि इसमें पत्रकार कैसे सक्रिय भूमिका निभा सकते है।द फ्यूचर सोसाइटी की उपाध्यक्ष रविता शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जेंडर सेंसिटिव राजस्थान अभियान के तहत किया गया। इसकी शुरूआत इन्दिरा गांधी पंचायती राज भवन जयपुर में हुई थी। जोधपुर के बाद अलवर और दूसरे संभागों में भी मीडिया के वरिष्ठ लोगों के साथ फील्ड विजिट, प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सभी सत्रों में मीडिया के माध्यम से इस विषय पर समाज को साथ लेने के प्रयासों पर चर्चा होगी। क ार्यशाला में भाग लेने वाले पत्रकारों के सुझावों के लिए एक फ़ीडबैक फार्म भी भरा गया जिससे पत्रकारों को इस मुद्दे पर सामने आने वाली सामाजिक सोच का अध्ययन किया जा सके।