जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा 25 दिसम्बर से आयोजित होने वाले श्रीमाली खेल महाकुंभ के बैनर का विमोचन जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा किया गया।समाज के मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि समाज द्वारा आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ के बैनर का विमोचन अध्यक्ष महेंद्र बोहरा के नेतृत्व में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा किया गया। इसमें शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताएं दो वर्गों में आयोजित होगी। वॉलीबॉल, खो-खो, संतोलिया, रेस, लूड्डो और कब्बड्डी आदि प्रतियोगिताएं पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग वर्गों मे आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी आयु वर्ग के 450 से अधिक समाज के स्त्री-पुरुष इन खेलों में भाग लें रहें हैं। कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैनर विमोचन के दौरान माधव जोशी, ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार बोहरा, सुरेन्द्र कुमार दवे और भानु प्रताप बोहरा मौजूद रहे।