जोधपुर। श्री नारायण सेवा समिति मंडोर और माली संस्थान की ओर से 9वें सामूहिक विवाह की तैयारियां शुरू हो चुकी है। अगले साल 18 जनवरी को होने वाले विवाह सम्मेलन के लिए शहर के संतों को निमंत्रण देने का कार्य शुरू किया गया। समिति सचिव राकेश सांखला ने बताया कि गौशाला के कुशालगिरी महाराज को निमंत्रण दिया गया। महाराज ने समिति के पदाधिकारियों का साफा पहनाकर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। वहीं अमरापुरा नागौर के संत लिखमीदास महाराज सहित संतों को निमंत्रण देने का क्रम जारी है।