जोधपुर। मुस्कान ग्रुप द्वारा सर्दी को देखते हुए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 17 ई सेक्टर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय आसोप की पोल में सभी विद्यार्थियों को ऋतुनुसार गजक, लड्डू, फल सहित अन्य पौष्टिक आहार सामग्री वितरित की गई।मुस्कान ग्रुप के संस्थापक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर ने बताया कि इस अवसर पर भगवानचन्द्र माथुर, राजेन्द्र माथुर, राजेन्द्र राजू, राजेश्वरी, मधुबाला, डॉक्टर आभा माथुर सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य रहमतुल्ला, वरिष्ठ अध्यापिका शोभा जोशी, क्षेत्रीय पार्षद सुमन सैन बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रही।