जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए प्रत्येक घर में निमंत्रण के लिए दिए जा रहे अक्षत (पीले चावल) यात्रा का त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान त्रिपोलिया व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी के नेतृत्व में सचिव दिलीप जैन, पदाधिकारी विनोद लखारा, कमल सुराणा, बबलू समेत सभी व्यापारियों ने स्वागत किया। यात्रा गंगश्यामजी मंदिर जूनी मंडी से कपड़ा बाज़ार, मोती चौक, त्रिपोलिया बाज़ार होते हुए अचलनाथ मंदिर कटला बाज़ार पर पहुंचकर संपन्न हुई।