जोधपुर। अकोला महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय स्कूली मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर के मुकुंद आचार्य और दमन चौधरी रवाना हो गए है।जोधपुर मुक्केबाजी संघ के सचिव पीएस शेखवात ने बताया कि मुकुंद केंद्रीय विद्यालय नंबर वन का विद्यार्थी है वहीं दमन महेश पब्लिक स्कूल का विद्यार्थी है। दोनों खिलाड़ी जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय मुक्केबाजी केंद्र पर कोच विनोद आचार्य एवं चन्द्र टाक के नियमित प्रशिक्षु हैं।