जोधपुर। एम्स जोधपुर में आज एक महिला की देह दान की गई।अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष विश्राम मीणा ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी पालरोड निवासी चम्पा देवी पत्नी स्व. हेमाराम भील का आज सुबह स्वर्गवास हो गया। चम्पा देवी अपने दोहिते देवाराम भील के पास रह रही थी। मृतका चम्पा देवी की इच्छानुसार उनकी देह एम्स अस्पताल में आज दोपहर दान की गई। इस दौरान उनके परिजन व परिचित मौजूद रहे।