जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के 68वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में जोधपुर मंडल के 29 रेलकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में मनाए जाने वाले विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ जोधपुर मंडल के पांच राजपत्रित अधिकारियों व 24 अराजपत्रित कर्मचारियों को व्यक्तिगत और सामूहिक पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में नई दिल्ली में रेलमंत्री द्वारा अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित होने वाले जोधपुर मंडल के उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (प्रोजेक्ट) ललित कुमार, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण द्वितीय) प्रमोद कुमार भाकल को महाप्रबंधक स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में राजपत्रित अधिकारी मद में जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार मीणा व सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर अमित शर्मा भी विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे। 68वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में स्काउट एवं गाइड के क्षेत्र में जोधपुर मंडल के आठ कर्मचारियों सतीश कुमार शर्मा, सुनील थानवी, कुंभाराम बाजिया, बने सिंह, सुरेश भाटी, राजेंद्र वैष्णव, मोहब्बत दान व सुनील प्रजापत को स्काउट एवं गाइड के सामूहिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।ये कर्मचारी होंगे सम्मानितटीटीआई पूराराम,विद्युत एसी तकनीशियन पवन कुमार,वरिष्ठ विद्युत तकनीशियन भगवती लाल तावड़,विद्युत कनिष्ठ अभियंता गौरव माथुर,जालोर ट्रैक मेंटेनर तुषार दीक्षित,समदड़ी ट्रैक मेंटेनर नेमीचंद,मकराना वरिष्ठ अनुभाग अभियंता हेमराज मीना, नागौर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता शैलेंद्र कुमार राय, जोधपुर यांत्रिक टेक्नीशियन कांतिलाल, कैरिज वरिष्ठ तकनीशियन प्रदीप माकड़, बाड़मेर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता नवरत्न सिंह रूपावत, परिचालन यातायात निरीक्षक खुशेन्द्र दवे , मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक(स्काउट एवं गाइड) रामगोपाल सांखला, लूनी जंक्शन आउटपोस्ट सुरक्षा कांस्टेबल राकेश व मकराना आउटपोस्ट सुरक्षा कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह मीणा स्काउट को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।