जोधपुर। थिएटर सेल के समन्वयक और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. हितेंद्र गोयल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार में अपने शोध पत्र विजड़म एक्रॉस पेज़ेज: भगवद् गीता, वल्र्ड पीस एंड द टेपेस्ट्री ऑफ इंग्लिश लिटरेरी ट्रेडीशंस का वाचन किया।इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में अमेरिका, इजरायल, इटली, जर्मनी, बांग्लादेश, श्रीलंका आदि देशों के शिक्षाविदों ने शिरकत की। गीता जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आमंत्रण पर डॉ. गोयल इनवाइटेड गेस्ट के रूप में बतौर रिसॉर्स पर्सन संगोष्ठी में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के सुझाव पर डॉ. गोयल ने हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शनात्मक तरीके से संचित करने वाली संस्थान धरोहर में विजि़ट किया। धरोहर में पूरे प्रदेश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलती है।