जोधपुर। रोटरी क्लब जोधपुर के प्लेटिनम जुबली का तीन दिवसीय कार्यक्रम 22 दिसंबर से बाईपास जैसलमेर जोधपुर रोड स्थित अमृतम पैलेस में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान यहां तीन दिन तक अलग-अलग आयोजन होंगे। इस प्लेटिनम जुबली के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश व राजस्थान के साथ ही पूरे भारत वर्ष से करीब एक हजार सदस्य शिरकत करे।
क्लब अध्यक्ष अशोक राठी व सचिव शरद पटवर्धन ने बताया कि 22 दिसंबर को शाम चार बजे झंडारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसमें अंतरराष्टीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि कैलाश जेठानी व अंतरराष्टीय निदेशक डॉक्टर मनोज भाई देसाई, प्रांतप्राल पवन खंडेलवाल रोटरी क्लब के गतिविधियों से अवगत करवाएंगे।
कॉन्फ्रेंस चेयरमैन डॉ. राम गोयल व सचिव अभिनव परिहार ने बताया कि दूसरे दिन 23 दिसंबर को कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमं मारवाड़ी केटलर्स के सुशील शर्मा व भारत के अलग-अलग कोने से आए अनुभवी तरक्की के रास्तों पर अपने सुझाव व विचार सांझा करेंगे। इस कार्यक्रम में अथिति के तौर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पूर्व प्रांतपाल एव सलाहकार विनोद भाटिया रोटरी क्लब के अब तक की 75 वर्ष की यात्रा की जानकारी देंगे। अंतिम दिन 24 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन होगा जिसमें मोटीवेशन गुरु हर्षवर्धन जैन रोटरी क्लब के सदस्यों को मोटिवेट करेंगे। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब की स्थापना 1905 में पोल्स पी हैरिस ने शिकागो अमेरिका में की थी। रोटरी क्लब के विश्व के 210 देशों में 32 हजार क्लब है और इन क्लब में 12 लाख सदस्य जुड़े हुए है। जोधपुर में रोटरी क्लब की स्थापना 1948 को हुई थी। रोटरी क्लब के प्रथम अध्यक्ष पीएस राव थे जो एक आईसीएस ऑफिसर थे।