जोधपुर। जिले के शेरगढ़ ब्लॉक के सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय अंबेडकर सर्किल में राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ शाखा शेरगढ़ द्वारा नवनियुक्त शारीरिक शिक्षकों एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत के सहयोग एवं मार्गदर्शन में शेरगढ़ ब्लॉक के शारीरिक शिक्षकों ने अपने श्रेष्ठ नेतृत्व एवं कौशल के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। जिससे विद्यार्थियों का चयन जिला व राज्य स्तर पर हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शेरगढ़ ब्लॉक में शारीरिक शिक्षकों की कम संख्या होने के बावजूद विगत दो वर्षों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के साथ-साथ विभिन्न खेलों का सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के साथ ही प्रत्येक शारीरिक शिक्षक ने अपने दायित्व के साथ-साथ अन्य दायित्व को भी पूर्ण निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। साथ उन्होंने अपील की है कि सभी शारीरिक शिक्षक अपने-अपने विद्यालय व क्षेत्र में बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें एवं उनका सहयोग करें। मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी भलासरिया ने किया। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह जोधा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेमसिंह भाटी, मदन सिंह, श्याम सिंह, विष्णु गुर्जर, स्वरूप सिंह, राम भजन मीणा, धर्मेंद्र सिसोदिया,हेमराज गुर्जर, चतुर्भुज शर्मा, मुन्नालाल गुर्जर, शिक्षक दिलीप कुमार मीणा, अनूप जोशी, पवन सैनी, देवी सिंह, बाबू सिंह आदि उपस्थित रहे।