-4.7 C
New York
Thursday, January 9, 2025

संकल्प यात्रा शिविर में बन रहे आयुष्मान कार्ड

जोधपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत लगाए जा रहे शिविरों में लाभार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। इसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवारों को पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करवाने की सुविधाएं मिल रही है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क इलाज के लिए 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ देेने लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।  इसके तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 (एसईसीसी) के पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाना हैं। डीपीसी डॉ. अल्का राजपुरोहित ने बताया कि जिलेभर में संचालित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि योजना का आसानी से लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाना है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब आपको कही जाने की जरूरत नहीं घर बैठे अपने स्मार्ट फोन से आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है। इसके लिए चयनित परिवार अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से एक एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर बेनेफिशरी विकल्प पर जाकर ई-केवाईसी कर लाभार्थी स्वयं भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। अन्य सहायता के लिए अपने संबंधित आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद ले सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles