जोधपुर। अनुराज्यम डांस लीग सीजन 3 दिल्ली द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में जोधपुर की दीविशा रतनानी ने प्रथम एवं लक्षिता बैद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन दोनों नृत्यांगना की कोरियाग्राफी डॉ. नविता कुम्भट ने की। इस नृत्य प्रतिोयगिता में दीविशा ने राजस्थान के लोकनृत्य कालबेलिया और लक्षिता ने भवाई नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। दोनों शिशु विहार स्कूल पावटा की छात्राएं रह चुकी है।