2.6 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

जोधपुर। संसद शीतकालीन सत्र में विपक्ष के सांसदों को सस्पेंड करने पर उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।शुक्रवार को कचहरी परिसर के विश्वकर्मा चैंबर में वरिष्ठ अधिवक्ता भारतभूषण शर्मा के नेतृत्व में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान के किसान समुदाय से होने के साथ अधिवक्ता समुदाय से आते है, और संवैधानिक पद पद पर आसीन उपराष्ट्रपति की सांसदों द्वारा इस प्रकार से मिमिक्री करना संसदीय आचरण के विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि सांसदों को सस्पेंड करने पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करनी शुरू कर दी। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस मिमिक्री की वीडियो बनाते हुए भी दिखे थे। इस घटना के बाद से ही वकीलों में भारी रोष व्याप्त है। प्रदर्शन के दौरान वकील रामदेव जांगिड़, डॉ कमल जांगिड़, सुरेश कुलरियां, कानाराम गोदारा, रामचंद्र शर्मा, तेजाराम प्रजापत, दीपक सुथार पाल, विकास शर्मा, चंद्रप्रकाश जांगिड़, सुबोध जांगिड़ प्रमोद जांगिड़, दुर्गेश शर्मा, विकास शर्मा, शंकरलाल चौधरी एवं हेमंत सुथार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles