0.5 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

कोणार्क कोर आर्मी क्षेत्र में आरोग्य वेलनेस सेंटर का उद्घाटनसैन्य कर्मियों को आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग, नेचूरोपैथी एवं पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से मिलेगा इलाज

जोधपुर। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं आर्मी क्षेत्र स्थित कोणार्क कोर के बीच गत दिनों हुए एमओयू के तहत जोधपुर कोणार्क कोर आर्मी क्षेत्र में आयुष चिकित्सा इकाई आरोग्य वेलनेस सेंटर का शुभारम्भ हो गया है। आरोग्य वेलनेस सेंटर का शुभारंभ राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति, कोणार्क कोर के लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह, सदन कमाण्ड एवं कुलसचिव सीमा कविया द्वारा किया गया।मीडिया प्रभारी प्रो. पीपी व्यास ने बताया कि आरोग्य वेलनेस सेंटर में सेना के जवानों एवं पूर्व सैनिकों को आयुष चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें प्रतिदिन नियमित रूप से आयुष ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में संक्रामक रोगों के साथ जीवन शैली परिवर्तन जन्य रोग प्रचुर मात्रा में फैल रहे हैं, साथ ही आम जनता में आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। कोणार्क कोर में आयुष ओपीडी का शुभारंभ होने से कोणार्क कोर परिसर में ही सेना के जवानों एवं पूर्व सैनिकों को आयुष पद्धति से निशुल्क परामर्श एवं उपचार लेने का अवसर मिल सकेगा। आयुष चिकित्सा ओपीडी के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि आयुष पद्धति के साथ योग की सुविधा उपलब्ध होने से सेना के जवानों एवं पूर्व सैनिकों को स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं मेंटल वेलबिंग की सुविधा मिलने लगेगी।इस अवसर पर कोणार्क कोर के लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह ने कहा कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा आयुष ओपीडी शुरू करना एक सराहनीय कदम है, उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पूरा विश्व आयुर्वेद एवं योग की तरफ आकर्षित हो रहा है। आयुर्वेद के बढ़ते हुए वैश्वीकरण के समय विश्वविद्यालय द्वारा कोणार्क कोर परिसर में आयुष ओपीडी शुरू करना अत्यंत हितकारी हैं। इस अवसर पर कुलसचिव सीमा कविया ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जोधपुर के आईआईटी परिसर, आर्मी बेस नागातालाब, निफ्ट परिसर जोधपुर एवं अपना घर आश्रम में आयुष ओपीडी शुरू की गई है, इसी कड़ी में कोणार्क कोर में आयुष ओपीडी का शुभारंभ किया गया है जिसका फायदा परिसर में रहने वाले सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को मिल सकेगा। आरोग्य वेलनेस सेंटर के प्रभारी डॉ. मनोज अदलक्खा ने बताया कि सेंटर में आयुर्वेद पंचकर्म, होम्योपैथी एवं योग-नेचुरोपैथी के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों की प्रतिदिन सेवाएं उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानप्रकाश शर्मा, योगा विशेषग्य डॉ चंद्रभान शर्मा, सहायक आचार्य डॉ. नीतू शर्मा एवं होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमावत, डॉ. प्रदीप झा, नैचुरोपैथिक विशेषज्ञ डॉ. मार्कन्डेय, मेजर जनरल पुनीत मेहता, लेफ्टिनेंट जनरल मनीष मल्होत्रा, आदि सेना के जवान उपस्थित रहे।  

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles